वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण उद्गार श्री सम्मान से हुए सम्मानित
देहरादून । प्रतिष्ठित संस्था उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच ने नागपुर के वरिष्ठ साहित्यकार, युगधारा फाउंडेशन लखनऊ के संरक्षक,राष्ट्रीय मासिक पत्रिका युगधारा समय की के प्रधान संपादक डॉ॰ रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे जी को ’उद्गार श्री’ सम्मान से सम्मानित किया।
देहरादून में उद्गार साहित्यिक मंच देहरादून एवं युगधारा फाउंडेशन उत्तराखण्ड इकाई, देहरादून के अध्यक्ष एवं ख्याति लब्ध गीतकार डॉ॰ शिवमोहन सिंह ने अपने निवास पर नागपुर से पधारे युगधारा फाउंडेशन (लखनऊ) के संरक्षक एवं युगधारा साहित्यिक मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक सुप्रसिद्ध कवि रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे जी के सम्मान में एक काव्य संध्या का आयोजन किया, जिसमें दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ॰ शिव मोहन सिंह जी , पवन शर्मा जी,(सचिव उद्गार एवं उपाध्यक्ष युगधारा फाउंडेशन उत्तराखण्ड इकाई), नीरू गुप्ता श्मोहिनीश् जी (सचिव, युगधारा फाउंडेशन,उत्तराखण्ड इकाई ), मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र, नवगीत के पुरोधा आ. असीम शुक्ल और संस्कृत हिन्दी के विद्वान प्रो. (डॉ.) रामविनय सिंह जी ने सहस्रबुद्धे को अंग वस्त्र ,माला,नारियल,सम्मान पत्र,पुस्तकें व पुष्पगुच्छ भेंट करके उद्गार श्री सम्मानष् से सम्मानित किया। आ.सहस्त्रबुद्दे जी ने साहित्य को अपनी २० से भी ज्यादा प्रकाशित पुस्तकों से समृद्ध किया है। आप बहुत अच्छे लेखक,कवि व शायर हैं जो साहित्य की सभी विधाओं पर समान रूप से अपना अधिकार रखते हैं। बहुत ही सहज, सरल स्वभाव के धनी सहस्त्रबुद्दे जी ने इस सम्मान के लिए उद्गार संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया व अपनी गजलों, गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्गार साहित्यिक संस्था देहरादून में पिछले ३१ वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी रूप से सक्रिय है।