रविन्द्र जुगरान, ऊषा रावत व सरिता नेगी को मिला अनूप गैरोला स्मृति सम्मान
देहरादून। उत्तराचंल प्रेस क्लब की ओर से अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रचना गैरोला अध्यापिका पत्नी स्व. अनूप गैराला मौजूद रही।
पुलिस लाइन में आयोजित अजय गौतम क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रचना गैरोला का स्वागत संयुक्त मंत्री व कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी ने पुष्पगुच्छ देकर किया. इसके पश्चात स्व. अनूप गैरोला को श्रद्धाजली अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि स्व. अनूप गैरोला पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों जुड़े रहे। जिसे देखते हुए सामाजिक क्षेत्र में आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र जुगरान को सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में ऊषा रावत नेगी पत्रकार हिन्दुस्तान व सरिता नेगी पत्रकार राष्ट्रीय सहारा से महिला पत्रकारों को को सम्मानित किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह ज्याडा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह , संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, विनोद पुण्डीर, मंगेश कुमार, भगवती प्रसाद कुकरेती, प्रवीण बहुगुणा, मौजूद रहे।