देहरादून में वी क्लब ऑफ दून की हुई शुरूआत
![](https://shikharsandesh.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-27-20-51-09-91_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6.jpg)
देहरादून । एसोसिएशन ऑफ वी क्लब आफ इंडिया के तत्वाधान में आज 27 दिसंबर को उत्तराखंड देहरादून में वी क्लब ऑफ दून की शुरूवात की गई। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओ को संगठित कर समाज के पिछड़े वर्गों के लिए कार्य कर उन्हें सशक्त बनाना है। उत्तराखंड में य़ह पहला क्लब शुरू हुआ है।
वी क्लब ऑफ दून ने आज अपना शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन इंदिरा नगर स्थित द पार्क होटल में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद उनियाल, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने अध्यक्ष डॉ रमा गोयल, सचिव अमिता चौहान, कोषाध्यक्ष स्नेह रेकी एवं सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुष्ठ आश्रम में 20 रज़ाई ठंड से बचाव के लिए संस्था की ओर से दी गई। मुख्य अतिथि विनोद उनियाल ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि संस्था बहुत आगे बढ़ चढ़ कर समाज के हित के लिए कार्य करे। इस अवसर पर कविता अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, अंजू अग्रवाल, पूजा सिंघल, अन्नू गोयल, शशि गोयल, निधि गर्ग, कमल वढेरा, सरिता कोहली, कल्पना अग्रवाल, अनामिका, रेणू रतूडी, सुमन जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।