डॉ विनोद जुगलान के घर में घुसा कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

श्यामपुर, ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ विष्णु विहार निवासी समाज सेवी एवं सर्प मित्र डॉ विनोद जुगलान के रसोई घर में मंगलवार की दोपहर विषैला कोबरा घुस आने से परिजन दहशत में आगये।उन्होंने बताया जिस समय साँप घर में घुसा उस समय वे स्वयं वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में वन्यजीवों की आमद को लेकर वनक्षेत्राधिकारी जी एस धमान्दा के साथ वार्ता कर रहे थे।तभी उनके घर से उनकी पत्नी ऊषा जुगलान ने रसोई घर में साँप घुस आने की सूचना फोन से दी।सूचना पाकर वे स्वयं तत्काल घर की ओर रवाना हुए।उन्होंने बताया घर में छछूंदर का पीछा करते हुए एक कोबरा रसोई में प्रवेश कर गया,जिसे समय रहते देख लिया गया।साँप रसोई की कवर्ड में जा छिपा था।जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर राजाजी नेशनल पार्क की सीमा में प्राकृतिक सुवास में छोड़ दिया गया।उन्होंने बताया यह साँप लगभग डेढ़ मीटर लम्बा स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का था।यह पास ही में खण्डहर और खाली पड़े प्लाट से आरहे हैं।इससे पूर्व भी यहाँ अलग अलग घरों से पाँच साँप रेस्क्यू किये गए हैं।मौके पर ऊषा जुगलान,अमृतम जुगलान, सुन्दर लाल गौड़,विकास जोशी उपस्थित रहे।