देश में स्वच्छता एवं समृद्धि के लिए स्वच्छता को आचरण और व्यवहार में लाना जरूरी : जुगलान

ऋषिकेश।जिलाधिकारी देहरादून एवं मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के सँयुक्त निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के तहत जिला गंगा सुरक्षा समिति की ओर से जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान एवं नामित सदस्य दीपक तायल के संयुक्त संयोजन में बुधवार को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता धेयवाक्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस अवसर पर समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का पोषण महत्वपूर्ण है।देश में स्वच्छता एवं समृद्धि के लिए स्वच्छता को आचरण और व्यवहार में लाना होगा।जब तक हम स्वच्छता को अपने व्याहारिक जीवन का हिस्सा नहीं बना लेते तब तक कोई भी स्वच्छता अभियान सफल नहीं होसकता है।स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन जरूरी है।नामित सदस्य डॉ दीपक तायल ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमें गंगा स्वच्छता के प्रति निरन्तर बृहद जनजागरूकता लाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट पर किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति देने से पूर्व स्वच्छता की जिम्मेदारी भी निश्चित करनी होगी।इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास कालोनी एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर ऋषिकेश के छात्र छात्राओं ने नगर में स्वच्छता रैली निकाली।इसके बाद चित्रांकन प्रतियोगिता,स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समापन से पूर्व समिति सदस्य एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विनोद जुगलान ने गंगा तट आरती स्थल पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अधिवक्ता राकेश पारछा सदस्य सफाई आयोग उत्तराखंड सरकार,रविकान्त पाण्डेय परियोजना अधिकारी जिला गंगा सुरक्षा समिति,प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल,भारत खन्ना अध्यक्ष रोटरी क्लब,रविन्द्र परमार,नरेंद्र खुराना,दिगंबर सिंह, नगर निगम के एसआई अमित नेगी,अभिषेक मलहोत्रा, सीमा पाण्डेय,अपर्णा रावत,साक्षी चौहान सहित सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी एवं जल पुलिस कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.