ऋषिकेश। हमेशा से भयानक जँगली जानवरों से पीड़ित ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के लोग एक बार फिर से भयभीत हैं।इसका प्रमुख कारण है यहाँ राजाजी नेशनल पार्क से भयानक वन्यजीवों की अचानक बढ़ गयी आमद।नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के निकट आम बाग से यहाँ दो बंदर जो कटखाने हो चुके हैं लगातार अवसर पाकर कक्षाओं में घुस आते हैं जब तक इन्हें भगाते हैं इससे पहले ही ये छात्र छात्राओं के लन्च बॉक्स टिफिन लेकर चंपत हो जाते हैं।ये उपद्रवी बंदर अब तक आधे दर्जन से अधिक बच्चों के बस्ते फाड़ चुके हैं।इससे छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल है।उधर दूसरी तरफ स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत ने बताया कि खेतों की सीमा पर लगी सौर ऊर्जा बाड़ सौंग नदी की बाढ़ में बह जाने के कारण एक दाँत वाले हाथी की फिर से आमद हो चुकी है।बीती रात जँगली हाथी ने आधे दर्जन से अधिक किसानों के धान के खेतों में खड़ी फसल को रौन्द डाला।इससे ग्रामीण और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गयी हैं।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान का कहना है कि बीते कुछ माह से गंगाजी के जल स्तर बृद्धि के कारण हाथी पार्क क्षेत्र में ही था लेकिन जैसे ही गंगाजी का जलस्तर कुछ कम हुआ एक दाँत हाथी की आमद फिर से शुरू होगयी।एक ओर किसान धान की फसल में लगे बौना रोग से परेशान हैं दूसरी ओर से वन्यजीवों की आमद से उनकी रही सही कसर भी पूरी होजाएगी।इससे खदरी के किसानों की आजीविका प्रभावित होगी।उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के आमद की सूचना स्थानीय अधिकारियों को दे दी गयी है।उन्होंने किसानों के फसल सुरक्षा की वन विभाग से माँग की है।