डाक मतदान केन्द्र पर मतदान कार्यों का अवलोकन किया

1 min read
देहरादून । रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने आज न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेªट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र तथा पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर संचालित मतदान कार्यों का अवलोकन किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सफल सम्पादनार्थ आवश्यक सेवाओं के अुनपस्थित मतदाताओं को डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत 01-टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 तथा 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के लिए न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेªट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। 203 के सापेक्ष आज तक 185 आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। इसी प्रकार पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र 13 अपै्रल 2024 कल 511 कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया। तथा आज 731 कार्मिकों ने मतदान किया।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.