गंगोत्री सामाजिक संस्था ने टिहरी की सांसद को समस्या से कराया अवगत

टिहरी। आज गंगोत्री सामाजिक संस्था के संस्थापक डबराल और अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, धर्मपाल सिंह कुमाई व महावीर सिंह पंवार, डी एस रावत , विजेंदर रावत, अनिल कुमार पंत , राकेश नेगी, एच आर रावत बेरगानी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ टेहरी की सांसद के सामने टेहरी में विद्युत दाह संस्कार और बेरगनी इंटर कॉलेज और प्रताप नगर के नौताड की समस्या को बताया और उन्होंने इसका आश्वाशन भी दिया निकट भविष्य में इसी तरह क्षेत्र की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए गंगोत्री सामाजिक संस्था काम करती रहेगी और जनता दरबार लगा के सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी तय करेगी
गंगोत्री सामाजिक संस्था निकट भविष्य में उत्तराखंड की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के सामाजिक लोगो से आग्रह करेगी की आपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संस्था के पटल पे रखे ताकि उन सभी के बारे में विचार करेगी