गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा उत्तराखंड सम्मान का आयोजन
1 min readमुंबई। मुंबई में उत्तराखंडियों की सबसे प्रतिष्ठित व पुरानी संस्था गढ़वाल भ्रातृ मंडल द्वारा रविवार को अंधेरी – पश्चिम में स्थित मेयर हॉल में उत्तराखंड सम्मान का आयोजन किया गया । इस समारोह की शुरुवात गढ़वाल भ्रातृ मंडल के पूर्व अध्यक्ष पूर्ण चंद्र बलोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान वक्ताओं ने संस्था को नए आयाम प्रदान करने में उनके योगदान को याद किया गया । वक्ताओं में गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती , श्री अमन बर्थवाल, श्री संजय बलोदी प्रखर , श्रीमती पुष्पा डोभाल , डॉक्टर राजेश्वर उनियाल आदि ने अपने वक्तव्यों से स्व. बलोदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
♻️महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉक्टर शीतला प्रसाद दूबे की अधक्षता में संपन्न हुए उत्तराखंड सम्मान समारोह में श्री राजशेखर जोशी , सीने अभिनेता श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव , भोजपुरी फिल्मों के निर्माता श्री विनोद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
♻️इस समारोह में गढ़वाल भ्रातृ मंडल ने वर्ष 2023 उत्तराखंड युवा प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत श्री यश रावत व श्री मनन भट्ट को क्रिकेट खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम आयुष कंडारी को चेस बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर फर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया ।
♻️समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए श्री बलबीर सिंह रावत , श्री सैन सिंह रावत , श्रीमती जया बिष्ट , महेश चंद भट्ट , ललित बिष्ट , श्री हयात सिंह राजपूत , श्री सुरेश राणा , श्री धर्मानंद रतूड़ी व श्री रमेश शर्मा को उत्तराखंड समाज सेवा सम्मान -= 2023 से सम्मानित किया गया ।
♻️इसके साथ ही मंडल द्वार प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद काला , प्रोफेसर प्रेमलाल जोशी , प्रोफेसर दिनेश काला जी शिक्षा के क्षेत्र में , श्री बहादुर सिंह बिष्ट को राजनैतिक क्षेत्र में , डॉक्टर राजेश्वर उनियाल को साहित्य के क्षेत्र में , श्री महेंद्र सिंह नेगी व मोहन काला को समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड समाज गौरव सम्मान – 2023 से नवाजा गया । स्व. भूवनेंद्र सिंह बिष्ट को भी ( मरणोपरांत ) साहित्य व समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान – 2023 समर्पित किया गया ।
♻️गढ़वाल भ्रातृ मंडल को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्व. पूर्ण चंद्र बलोदी जी को मरणोपरांत LEGEND OF GARHWAL BHRATRI MANDAL पुरस्कार समर्पित किया गया ।
♻️कार्यक्रम के आयोजकों में श्री गणेश नौटियाल , श्री पुरुषोत्तम नेगी , एडवोकेट आशुतोष रतूड़ी , श्री कीर्ति सिंह रावत , श्री दयानंद शर्मा , रमेश बलोदी , श्री मनोज थपलियाल , श्री बिरेंद्र सिंह गुसाईं , राजेश बर्थवाल। आदि सप्रमुख थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम सिंह घटाल, श्री मनोज सती , श्री मंजीत रावत , श्री शरद नेगी आदि का विशेष योगदान रहा ।
इस समारोह में श्री प्रवीण ठाकुर , श्री शंकर सिंह रावत , श्री सुरेन्द्र भट्ट , श्री ज्योति राठौड़ , श्री बुद्धि प्रसाद देवली , श्री गोविंद लाल आर्य , श्रीमती पुष्पा बहुगुणा , श्रीमती रजनी शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित थे ।
♻️समारोह में मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने सभी का स्वागत किया । महासचिव श्री मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार वक्त किया । समारोह का सफल संचालन श्रीमती सविता कुकरेती ने किया ।