सौरभ बहुगुणा ने पांच जवानों की शहादत पर व्यक्त की शोक संवेदना

देहरादून। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले की मैं निंदा करता हूं। दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने कहा, ”हमारे वीर जवानों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा को कायम रखते हुए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। माँ भारती की रक्षा में दिया गया सेना के जवानों यह बलिदान सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। भारत आतंकवादियों के कुत्सित मंसूबों को नेस्तनाबूद कर देगा।
मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदानी , पौड़ी के राइफलमैन अनुज नेगी एवं कमल सिंह, रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, टिहरी के नायक विनोद सिंह एवं आदर्श नेगी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि….।