शिकायत का लिया संज्ञान,स्मृतिवन की सुरक्षा को कराई सौर ऊर्जा बाड़
ऋषिकेश। जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में समिति के नामित सदस्य एवं स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में उत्तराखंड जल संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि लालपानी वनबीट ऋषिकेश स्थित स्मृतिवन में जल संस्थान की अर्धनगरीय पेयजल योजना के निर्माण के दौरान स्मृतिवन की सौर ऊर्जा सुरक्षा तार बाड़ को यह कहकर काट दिया गया था कि योजना निर्माण के बाद सौर ऊर्जा बाड़ को पुनः स्थापित किया जाएगा।लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त सम्बंधित विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सौर ऊर्जा बाड़ ठीक नहीं कराई जा रही है।जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने सम्बन्धित विभाग को तुरन्त संज्ञान लेने एवं स्मृतिवन की सुरक्षा प्रबन्धों को यथावत पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए थे।उक्त निर्देशनुपालन में जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता नामित रमोला ने जल संस्थान उपखण्ड ऋषिकेश के अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्था को तुरन्त तारबाड़ करने के निर्देश दिए।स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान ने बताया कि बीते दिवस जल संस्थान के ठेकेदार द्वारा स्मृतिवन की सौर उर्जाबाड़ पुनः स्थापित कर दी गयी है लेकिन स्मृतिवन का क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार अभी तक भी ठीक नहीं कराया गया है।जुगलान ने सौर ऊर्जा बाड़ स्थापित करने पर अधीक्षण अभियंता नामित रमोला का आभार जताते हुए क्षतिग्रस्त मुख्य द्वार भी शीघ्र ही स्थापित करने की माँग की है।मौके पर वन विभाग के अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,वनकर्मी मित्र पाल सिंह,वनकर्मी रेखा शर्मा उपस्थित रहे।