बैठक में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सुधार सहित कई मुद्दों भी की चर्चा
ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगरनिगम ऋषिकेश में आगामी कार्ययोजना तैयार करने को लेकर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बेहतर टीम वर्क के साथ सभी को मिलजुलकर वायु स्वच्छता की दिशा में कार्य करना होगा। निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि तीर्थ नगरी हिमालय का द्वार है। यहाँ हर साल श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। हर विकास कार्ययोजना तैयार करने से पहले हमें स्वच्छता को ध्यान में रखना होगा। जुगलान ने कहा अत्यधिक यातायात दबाव वाले स्थानों पर पानी के फव्वारे लगाये जाएँ।ऐसे चयनित जिन स्थानों पर फव्वारा निर्माण के लिए जगह उपलब्ध न हों वहाँ धूल कणों को नियन्त्रित करने के लिए ओवर हेड फव्वारे स्थापित किये जाएँ। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आएगा।बैठक के बाद नगर निगम परिसर में मुख्य नगर आयुक्त ने प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन किया।जिसे बाद में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैम्प में यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित किया जाएगा। बैंक का उपयोग यात्री पानी की खाली बोतलों के निस्तारण के लिए कर सकेंगे।यह नवाचार सफल रहा तो अन्य स्थलों पर भी ऐसे प्लास्टिक बैंक स्वयम्भू इनोवेशन की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।बैठक में सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट,उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एस के डिमरी,केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सलाहकार संस्था की सलाहकार करीना मलिक,अरविन्द यादव,सहायक संभागीय कार्यालय के मुख्य सहायक अधिकारी अनूप लिंगवाल,नगर निगम के मटेरियल रिकवरी केंद्र की कार्यदायी संस्था स्वयम्भू इनोवेशन के प्रियंक गुप्ता,अनिलकुमार, सफाई निरीक्षक अमित सिंह नेगी,एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह,डॉली भट्ट ,चरन सिंह आदि उपस्थित रहे।