राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकायत पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
देहरादून । प्रवीण भारद्वाज द्वारा राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयोग को पार्षद संजय नौटियाल एवं उसके पूरे परिवार पर भविष्य में चुनाव में रोक लगाने के लिए शिकायत की गई थी, जिस राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त रूप अपनाते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन को कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। वार्ड न. 6 दून विहार के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल द्वारा पूर्व में गलत व फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर चुनाव लड़ा गया था। सरकारी गजट, जो उतरांचल सरकार द्वारा प्रकाशित है उसमे सरकारी नियम के अनुसार कोई भी उम्मीदवार जो नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करके रह रहा है या उसके परिवार का कोई भी सदस्य या उसका कोई उत्तराधिकारी यदि नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके रह रहा है तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है। पार्षद संजय नौटियाल का घर एवम् दुकान नगर निगम की सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनायी गई है, जिसके पूरे प्रमाण उपलब्ध होने के बाद भी पार्षद संजय नौटियाल ने झूठा एवम् भ्रामक शपथ पत्र चुनाव आयोग को देकर चुनाव लड़ा था। सरकारी विभागों ने पार्षद संजय नौटियाल को फर्जी आदेय प्रमाण पत्र देकर उसके गलत कामों में उसका साथ दिया था। प्रवीण भारद्वाज द्वारा ये भी बताया गया है कि जिन विभागों ने फर्जी आदेय प्रमाण पत्र दिया था उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। एवम् पार्षद संजय नौटियाल ने पिछले 5 वर्षों में जो भी सरकारी पैसों का दुरुउपयोग किया है उसकी भी रिकवरी की कार्यवाही की जा रही है। संजय नौटियाल के परिवार में मीना नौटियाल, मीनाक्षी नौटियाल, मनीषा नौटियाल, भूवना देवी, बबीता नौटियाल, रामचंद नौटियाल आदि पर भविष्य में चुनाव लड़ने पर रोक लगेगी क्योंकि यह पूरा परिवार नगर निगम के कब्जे की जमीन पर रह रहा है, जिसके पूरे प्रमाण राज्य निर्वाचन आयोग को एवम् राज्यपाल उत्तराखण्ड देहरादून को दिये जा चुके हैं ताकि भविष्य में कोई भी अन्य व्यक्ति फर्जी पेपर लगा कर चुनाव ना लड़ सके। संजय नौटियाल पर फर्जी पेपर के आधार पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रवीण भारद्वाज ने यह भी बताया कि संजय नौटियाल फर्जी पेपर बनाने का मास्टरमाइंड है, 2017 में संजय नौटियाल ने बीए की जाली मार्कशीट बना कर एलएलबी में डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया था। डीएवी कॉलेज में जाँच में फर्जी मार्कशीट पकड़े जाने पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रवीण भारद्वाज ने यह भी बताया कि नगर निगम के 5 अन्य पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ और पार्षद योगेश घाघट पर भी कई अपराधिक मुकदमे होने के कारण नगर निगम चुनाव में रोक लगाने की कार्यवाही की जा रही है।