घर जाकर 49 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 122 मतदाताओं का कराया मतदान
1 min readटिहरी। जनपद टिहरी में मंगलवार को 40 मतदान पार्टियों द्वारा घर घर जाकर 49 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 122 मतदाताओं अर्थात् कुल 171 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत 06 विधान सभाओं में दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है।
दिनांक 09 अप्रैल, 2024 को विधान सभा घनसाली की 14 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 75 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 55 मतदाता तथा 20 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधान सभा देवप्रयाग की 06 पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 26 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 मतदाता तथा 11 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा नरेंद्रनगर की 07 पार्टियों द्वारा कुल 39 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 30 मतदाता तथा 09 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
विधान सभा प्रतापनगर की 03 पार्टियों द्वारा कुल 18 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 11 मतदाता तथा 07 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। विधान सभा टिहरी की 10 पार्टियों द्वारा कुल 13 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 11 मतदाता तथा 02 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस अवसर पर मतदान पार्टियों द्वारा मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।