सेममुखेम से सप्तसेम पर्यटन मार्ग को ट्रेक आफ द ईयर 2026 घोषित करवाने की मांग

1 min read

नौगांव व चिन्यालीसौड़ में मार्ग और आवास गृह की मांग को लेकर महाराज से मिले चैहान

देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर नौगांव व चिन्याली सौड मे मार्ग और आवास गृह तथा सेममुखेम से सप्तसेम पर्यटन मार्ग को ट्रेक आफ द ईयर 2026 घोषित करवाने की मांग सहित क्षेत्र में किए गाँवों को सड़क संपर्क से जोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा। चैहान ने ज्ञापन मे कहा कि जनपद् उत्तरकाशी के विखासखण्ड चिन्याली सौड व नौगांव के अंतर्गत आने वाले  पर्यटन मार्ग व आवास गृह की अति आवश्यकता है, जिससे सम्बन्धित क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ व क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों को रोजगार की कमी से निजात मिले। इसमे विकासखण्ड चिन्यालीसौड के ग्राम पंचायत जगडगांव दिचली, बनकोट से सेममुखेम एवं सप्तसेम की दूरी 28 किमी0 जगडगांव तक जो कि वाहन के माध्यम से तय होती है और उक्त ग्राम सभाओं से सेमुमखेम एवं सप्तसेम की दूरी मात्र 6 किमी0 है, जो कि पैदल तय की जाती है। इस हेतु उक्त 6 किमी सेममुखेम से सप्तसेम पर्यटन मार्ग को ट्रेक ऑफ द ईयर 2026 घोषित करवाया जाय। विकासखण्ड नौगांव के पर्यटन क्षेत्र राजगढी व मां रेणुका देवी मंदिर सरनौल तथा श्रीजमदग्नि ऋषि आश्रम थान में पर्यटक आवास गृह का निर्माण हेतु स्वीकृति दी जाय।
नौगांव चिन्यालीसौड के अंतर्गत आने वाले मसाल गांव, गंगटाडी, पालर-मस्सू, पौल गांव, रौतल व मुर्खिल मे मार्ग निर्माण, मसाल गांव-गंगटाडी मोटर मार्ग पर पुल निर्माण हेतु स्वीकृति, ग्राम पालर-मस्सू से फरी तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु स्वीकृति ग्राम सभा पौल गांव में स्वीकृत सडक का सर्वे बदलने हेतु रौंतल से मुरखील मोटर मार्ग का निर्माण हेतु स्वीकृति दी जाय। चैहान ने कहा कि इन ग्राम पंचायतो के सडक निर्माण कार्यों से गाँवों की तस्वीर बदल जायेगी और विकास तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा क्षेत्र मे रिवर्स पलायन भी बढ़ेगा। चैहान ने कहा कि लोनिवि तथा पर्यटन मंत्री ने गंभीरता से इन पर निर्णय का आश्वासन दिया। साथ ही शीघ्र स्वीकृति की बात कही।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.