मकर संक्रांति के अवसर पर मोहन खत्री ने रक्तदाताओं से सम्पर्क कर करवाया रक्तदान…..
देहरादून । मकर संक्रांति के अवसर पर भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के तहत सिटी हार्ट ब्लड सैंटर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री के द्वारा जरुरत मंद मरीजों के लिए इस भयंकर सर्दी में ब्लड की जरूरत को पूरा करने के लिए रक्तदाताओं से सम्पर्क करके उनसे रक्तदान करवाया।
भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री द्वारा इन रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट देने के साथ साथ उनसे आग्रह किया कि वे हर तीन महीने में ब्लड दान करें जिससे जरुरत मंद मरीजों की सहायता हो सके क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान इस जीवन में नहीं है।
रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट प्रदान करने वालों में भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री के साथ सिटी हार्ट ब्लड सैंटर के चैयरमैन डॉ संजय गांधी भी थे।