सस्टेनेबल एग्रीटेक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म किया लॉन्च
1 min read
सस्टेनेबल एग्रीटेक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म लॉन्च किया
देहरादून। ग्रीन रिसर्च एंड सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम जीआरएएसपी, जो पर्यावरण इनोवेशन और समान विकास के लिए समर्पित एक इंटरनेशनल स्टूडेंट पहल है, को देहरादून में ल्यूपिन पब्लिक स्कूल के सहयोग से अपना पहला हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है। जीआरएएसपी प्रोजेक्ट के फाउंडर आर्यन शर्मा ने कहा, “हम सिर्फ पौधे नहीं उगा रहे हैं-हम ज्ञान, कौशल और अवसर बढ़ा रहे हैं।“ यह कार्यक्रम डांडा लखौंड देहरादून में ल्यूपिन कैंपस में हुआ।
यह लॉन्च जीआरएएसपी के मिशन का दूसरा स्कूल है, जिसका मकसद भारत से शुरू करके सबसे ज़रूरतमंद क्षेत्रों में हैंड्स-ऑन ग्रीन टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर लाना है। जीआरएएसपी के फाउंडर आर्यन शर्मा ने बताया कि नया लगाया गया हाइड्रोपोनिक फार्म आर्यन ग्रुप के सहयोग से एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म और एक कम्युनिटी रिसोर्स दोनों के रूप में काम करेगा। आर्यन ग्रुप के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी यानी फैज़ी अलीम खान और सुपोष गुप्ता ने बताया कि आर्यन ग्रुप देहरादून और उत्तराखंड में आर्यन ग्रुप के विभिन्न स्टडी सेंटर्स पर स्टूडेंट्स/पब्लिक के लिए इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और फायदों को बढ़ावा देगा। ल्यूपिन पब्लिक स्कूल के पिं्रसिपल श्री डबराल ने बताया कि बच्चे क्लाइमेट-स्मार्ट एग्रीकल्चर के पीछे का विज्ञान सीखेंगे और साथ ही ताज़ी उपज भी उगाएंगे जिसे स्थानीय स्तर पर बेचा जा सकता है, और मुनाफे को आगे सस्टेनेबिलिटी के प्रयासों में फिर से इन्वेस्ट किया जाएगा। सूरत सिंह नेगी (कांग्रेस नेता और मुख्य अतिथि) ने कहा “यह अगली पीढ़ी को आत्मनिर्भर और पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार बनाने के बारे में है, खासकर दून और उत्तराखंड में शहरीकरण के कारण बदलते मौसम को देखते हुए। इस कार्यक्रम को सपोर्ट करने वालों में ए.के. शर्मा (सोशल एंटरप्रेन्योर), सौरभ उनियाल (सोशल वर्कर), पिं्रसिपल समीर डबराल, हिमांशु ठाकुर, सतीश चंद्र डबराल शामिल रहे। एंकरिंग मंजुला उनियाल ने की।