कांग्रेस पार्षदोें के प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास सचिव से की मुलाकात

विभिन्न समस्याओं को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन      

देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में देहरादून नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय स्थित शहरी विकास सचिव से मुलाकात कर कांग्रेस पार्षदों के विभिन्न समस्याओं से सबंधित पत्र सौंपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम देहरादून द्वारा कांग्रेस पार्षदों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। गणेश गोदियाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सचिव षहरी विकास को पत्र सौंपते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है, जबकि सत्ताधारी दल से जुड़े पार्षदों एवं विधायकों के क्षेत्रों में बिना किसी बाधा के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है। यह स्थिति लोकतांत्रिक मूल्यों के सर्वथा विपरीत है।
उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों द्वारा नगर निगम को अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव देकर करोड़ो के काम करवाये जा रहे हैं जोकि नियम के खिलाफ है, जबकि स्वयं विधायक को सरकार द्वारा अपने क्षेत्र में विकास के लिए निधि दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह पार्शदों के कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण है। विधायक किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हो वे संपूर्ण क्षेत्र के विधायक होते हैं, नकि किसी एक दल के इसके बावजूद केवल भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता देना गंभीर चिंता का विषय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहरी विकास सचिव से आग्रह किया कि नगर निगम में सभी निर्वाचित पार्षदों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा विकास कार्यों की स्वीकृति में राजनीतिक भेदभाव तत्काल समाप्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस पार्षदों के साथ हो रहे अन्याय को शीघ्र नहीं रोका गया, तो कांग्रेस जनआंदोलन के लिए बाध्य होगी। शहरी विकास सचिव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद संगीता गुप्ता, सुषान्त बोहरा, कोमल बोहरा, अर्जन सोनकर, रमेश कुमार, इत्यात खान, आशीष कुमार, मोनिका, अभषेक तिवाड़ी, आयुश गुप्ता, बिरेन्द्र सिंह बिश्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, डाॅ. जसविन्दर सिंह गोगी, प्रदेष प्रवक्ता अभिनव थापर, राजेष चमोली, ओमप्रकाष सती, रितेश क्षेत्री, पियूश जोशी, पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र रांगड़, अनुराग गुप्ता आदि उपस्थि थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.