समूह ग़ तथा घ के कर्मचारियों की पूर्ववर्ती आदेशों से कमतर करने पर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष
देहरादून। उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक आपातकालीन मीटिंग यूपीसीएल प्रबंधन की ओर से चिकित्सालयों संबंधी आदेशों में समूह ग़ तथा घ के कर्मचारियों की पूर्ववर्ती आदेशों से कमतर करने पर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के भारी रोष प्रकट करने पर आयोजित की गई। जिसपर समस्त कार्यकारिणी ने एकमत होकर सोमवार 15 दिसंबर को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल को नोटिस देने हेतु ऊर्जा भवन मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में निगम प्रबंधन को नोटिस जारी कर आदेशों को निरस्त न करने की स्थिति में प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किए जाने हेतु सूचित किया जाएगा जिससे होने वाली औद्योगिक अशांति के लिए निगम प्रबंधन पूर्णतः जिम्मेदार होगा। आज की सभा को गढ़वाल तथा कुमाऊं जोन के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त्त किए। सभा में सूर्य प्रकाश पुरोहित(अध्यक्ष), सोहन शर्मा (प्रमुख महामंत्री), श्री दीपक बिष्ट कार्यवाहक अध्यक्ष मुख्य संरक्षक श्री ए पी अमोली, महामंत्री श्री मोहन पाठक, आलोक नेगी, एम एन उप्रेती, गंगा सिंह लॉल, मोहित जोशी, नीलम बिंजोला, मनोहर सिंह, दीपक सैनी, यू डी पंत, गिरीश पांडे, मनो नीरज मिश्रा इत्यादि अनेक पदाधिकारी सम्मिलित थे।