निशुल्क दिव्यांग सहायता एवं वरिष्ठ नागरिक सहायता उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन….
देहरादून। अग्रवाल धर्मशाला में हर्षल फाउंडेशन एवं अमर उजाला फाउंडेशन की सहयोगी संस्थाएं अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट,विंडलास बायोटेक लिमिटेड, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से निशुल्क दिव्यांग सहायता एवं वरिष्ठ नागरिक सहायता उपकरण वितरण शिविर का उदघाटन राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति राजेश टंडन द्वारा की गई।मुख्य अतिथियों का स्वागत डा.रमा गोयल जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री सुबोध उनियाल जी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री जी थे।
इस अवसर पर श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट, भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी, अशोक वर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष पिछडा आयोग, पूर्व पार्षद श्री देवेन्द्र मोंटी जी के साथ कई विकलांग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी ने बताया कि यह शिविर दो दिनों तक लगेगा।मेरी प्रत्येक विकलांग लोगों से अपील है कि वह इस शिविर का फायदा ज्यादा से ज्यादा उठाएं और इसका प्रचार प्रसार भी करे।किसी भी विकलांग साथी को कोई परेशानी हो तो मुझसे या हर्षल फाउंडेशन एवं अमर उजाला फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।