पीवी सिंधु ने ‘नारी शक्ति’ का शुभारंभ किया, ईबीजी ग्रुप की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण की बड़ी पहल
1 min read
देहरादून । तेजी से बढ़ते भारतीय समूह ईबीजी ग्रुप, जिसके हित मोबिलिटी, हेल्थ, रियल्टी, लाइफस्टाइल, फूड, सर्विसेज, टेक्नॉलॉजी और एजुकेशन जैसे विविध क्षेत्रों में हैं, ने आज ईबीजी फाउंडेशन के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन ‘नारी शक्ति’ की घोषणा की। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्रुप ने इस कार्यक्रम हेतु 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग घ्8.5 करोड़) की प्रतिबद्धता जताई है। पहले चरण में पूरे भारत में 1,00,000 महिलाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस पहल के तहत 24×7 राष्ट्रीय एसओएस हेल्पलाइन ‘सुरक्षा लाइन’ (7777777963) भी लॉन्च की गई है, जो महिलाओं को तत्काल सहायता, मार्गदर्शन और सुरक्षा प्रदान करेगी। हैदराबाद में आयोजित समारोह में पद्मश्री से सम्मानित एवं प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस मिशन और राष्ट्रीय हेल्पलाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ईबीजी ग्रुप के चेयरमैन एवं संस्थापक डॉ. इरफान खान ने कहाः “आजादी के 75 साल बाद भी लाखों महिलाएं सुरक्षा, आवाज, आर्थिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य सुविधा, कानूनी सुरक्षा और सम्मान से वंचित हैं। नारी शक्ति इन्हीं वास्तविकताओं को बदलने के लिए बनाई गई है दृ यह दान नहीं, एक्शन है। यह कार्यक्रम जनता से फंड नहीं जुटाता; हम अपने व्यवसायों से कमाई से ईबीजी फाउंडेशन पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ संसाधन लगाती है। हमारे ईबीजी में ही 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी महिलाएं हैं। इसी अनुभव को देशव्यापी बनाकर हम आर्थिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान सब कुछ एक ही मंच पर देने वाली राष्ट्रीय व्यवस्था बना रहे हैं।” पीवी सिंधु ने कहाः “नारी शक्ति यानी सम्मान को एक्शन में बदलना जब कोई महिला घर बैठे कमाई कर सके, अपना स्वास्थ्य संभाल सके, फिर से पढ़ सके, बिना डर के मदद मांग सके, अपने हक के लिए लड़ सके और सम्मान के साथ बुढ़ापा जिए तभी समाज आगे बढ़ता है। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं वह पहल लॉन्च कर रही हूं जो वादे नहीं, असली ताकत देती है।”