सुपर किंग के सुरेन्द्र डसीला और चेलेंजर्स के ठाकुर नेगी बने प्लेयर ऑफ द मैच…

1 min read

देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में दून सुपर किंग और दून चैलेंजर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः दून चैंपियन और दून लायंस को मात दी। पहले मुकाबले में दून सुपर किंग ने 31 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में दून चैलेंजर्स ने 25 रनों से शानदार विजय हासिल की। आज के प्लेयर ऑफ द मैच दून सुपर किंग के सुरेन्द्र सिंह डसीला और दून चेलेंजर्स के ठाकुर नेगी घोषित किए गए।

पहला मुकाबला: दून सुपर किंग ने दून चैंपियन पर दर्ज की 31 रनों की जीत

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दून चैंपियन की टीम, सुपर किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई। दून सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 149/9 रन बनाए।
टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में सोहन परमार ने 26 गेंदों पर 34 रन, शैलेन्द्र सेमवाल ने 22 रन, उत्कृष्ट बिष्ट ने 17 रन, कप्तान हर्ष उनियाल ने 16 रन तथा मातबर सिंह कण्डारी ने 10 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

गेंदबाजी में दून सुपर किंग के सुरेन्द्र सिंह डसीला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हर्ष उनियाल ने 2 विकेट, जबकि मातबर सिंह कण्डारी, सोहन परमार और मनीष डंगवाल ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दून चौंपियन की टीम 20 ओवर में 118/8 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच गंवा बैठी।
टीम की ओर से कप्तान शिवेश शर्मा ने 28 रन, मनमोहन शर्मा ने 16, किशोर रावत ने 13, मनबर सिंह रावत ने 13 और अनिल चन्दोला ने 9 रन का योगदान दिया।

दूसरा मुकाबला: दून चैलेंजर ने दून लायंस को 25 रनों से हराया

दूसरे मैच में दून चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 166/5 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ठाकुर नेगी ने 40 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 55 रन बनाए। विकास गुसाईं ने 35 रन, संदीप गुप्ता और कुलदीप रावत ने 17-17 रन, जबकि महेश पांडे ने 8 रन और संजय घिल्डियाल ने 4 रन बनाए।

गेंदबाजी में दून चैलेंजर्स के ठाकुर नेगी, कुलदीप रावत, संजय घिल्डियाल और संदीप ने 2-2 विकेट लेकर लायंस को दबाव में ला दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लायंस की टीम 20 ओवर में 141/8 रन ही बना सकी।
प्रकाश भंडारी ने 32 रन, सोबन गुसाईं ने 24, शक्ति बर्त्वाल ने 16, चांद मोहम्मद ने 13, अनिल डोगरा ने 12, विशु शैनी ने 14 और संजय नेगी ने 10 रन बनाए।

गेंदबाजी में लायंस की ओर से प्रकाश भंडारी, सोबन गुसाईं, अनिल डोगरा, विशु शैनी और अभिषेक मिश्रा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मैच के दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि उपस्थित रहे।

 

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.