दून टाइटन और दून किंग राइडर की धमाकेदार जीत, अरविंद रावत व योगेश सेमवाल चमके

1 min read

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला अंतर किक्रेट टूर्नामेंट में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में दून टाइटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून सुपर किंग को 51 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरे एकतरफा मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चौंपियन को 77 रन से मात दी।

आज के मुख्य अतिथि सुमनलता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि युवाओं में खेल भावना और अनुशासन भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीत-हार से ऊपर उठकर पूरे मनोयोग से खेलें, यही असली खेल भावना है।

पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए दून टाइटन ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन पर 6 विकेट का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने संयम व आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन करते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून सुपर किंग की टीम दून टाइटन की सटीक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 16.2 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई।

मुकाबले के हीरो रहे अरविंद रावत जिन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 24 गेंदों में 25 रन की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में वे और भी प्रभावी रहे 3.2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट झटके और विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शानदार प्रदर्शन के चलते दून टाइटन ने यह मुकाबला एकतरफा तरीके से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी।

आज के दूसरे मैच में खेले गए एकतरफा मुकाबले में दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून चौंपियन को 77 रन से मात दी। मैच में दून किंग राइडर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दून किंग राइडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 141 रन पर 8 विकेट का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम ने शुरुआत भले धीमी की, लेकिन मध्य क्रम ने रन गति को संभालते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून चौंपियन की टीम दून किंग राइडर की सटीक और तगड़ी गेंदबाजी के आगे टिक न पाई और मात्र 13.3 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई। उनके शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम तक कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

मुकाबले के सबसे चमकदार खिलाड़ी रहे योगेश सेमवाल, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 21 रन, जिसमें 2 चौके शामिल थे। गेंदबाजी में 3.3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। योगेश की सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इस बड़ी जीत के साथ दून किंग राइडर ने प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि दून चौंपियन को पहले ही चरण में बड़ा झटका लगा।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद थे।

 

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.