राज्य सरकार खेल सुविधाओं के उन्नयन हेतु सतत प्रयासरत…….
Oplus_16908288
‘नशे को न, जिंदगी को हां’ स्लोगन के साथ उत्तरांचल प्रेस क्लब ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंम्भ…..
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज मंगलवार को पुलिस लाईन ग्राउंड, रेसकोर्स में किया गया। टूर्नामेंट में क्लब की छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रथम मुकाबले में दून चौलेंजर्स की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते 6 विकेट से विजय प्राप्त की। वही दूसरे मुकाबले में दून लायंस ने 4 विकेट से विजयी प्राप्त की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। श्री तिवारी ने अपने कहा कि प्रेस क्लब का यह अच्छा प्रयास है कि ‘नशे का न, जिंदगी को हॉं’ के स्लोगन के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियाँ न केवल शारीरिक क्षमता का विकास करती हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी व्यवस्ता के चलते खेल पाना मुश्किल होता है। उत्तरांचल प्रेस क्लब का यह प्रयास अच्छा है कि वे वर्षभर पत्रकारों के लिए खेल गतिविधि आयोजित करते रहते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं के उन्नयन हेतु सतत प्रयासरत है, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।
द्वितीय मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
पहले मुकाबला दून चौलेंजर्स बनाम दून सुपर किंग के बीच खेला गया। दून चौलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दून सुपर किंग ने 20 ओवर में 102 रन बनाए। दून सुपर किंग का पीछा करते हुए दून चौलेंजर्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाकर विजयी प्राप्त की।
दून सुपर किंग की ओर से शानदार प्रर्दशन करते हुए कप्तान हर्षमणि उनियाल ने 25 बॉल पर 35 रन बनाए, और 4 ओवर में 2 विकेट झटके। वही दून सुपर किंग के शानदार गेंदबाज नवीन थलेड़ी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
दून चौलेंजर्स ने दून सुपर किंग की पीछा करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी प्राप्त की। दून चौलेंजर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए महेश पाण्डेय ने 40 बॉलों पर 6 चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए 37 बनाए। संजय घिल्डियाल ने 4 चौकों की मदद से 38 बोलों पर 31 रन बनाए। वही कप्तान गौरव गुलेरी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को विजयी दिलाई।
दूसरे मुकाबले दून लायंस बनाम दून टाइटंस के बीच खेला गया। दून लायंस ने 15.4 ओवर में 6 विकेट खोकर अपनी टीम को विजयी प्राप्त की। दून टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निणय लिया और 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए। दून टाइटंस की ओर से राजू पुशोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 बोलों पर 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए 31 रन बनाए। वहीं अंबुज शर्मा ने 41 बोलों पर 2 चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए 25 रन बनाए।
दून लायंस की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए संजय नेगी ने 30 बोलों पर 3 चौक्कों की मदद से 25 रन बनाए। टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिषेक मिश्रा ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट ली, प्रकाश भण्डारी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट ली, वहीं सोबन सिंह गुसाईं ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटका और टीम को विजयी दिलाई।
निर्णायक की भूमिका अनिस अहमद, शुभम कंसवाल, स्कोर्र की भूमिका आयुष नेगी व कामेंटर राजेश बहुगुणा, वीके डोभाल व मनवर पंवार ने निभाई।
प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक व संयुक्त मंत्री अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, व पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, अजय सिंह राणा, मनमोहन लखेड़ा, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा वरिष्ठ सदस्य डीएस कुंवर, भूपत सिंह बिष्ट, अरूण शर्मा आदि मौजूद थे।