पर्यावरणविद डॉ विनोद जुगलान ने ऋषिकेश से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा

देहरादून। जिला गंगा सेफ्टी समिति की मासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित हुई।बैठक में समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरणविद डॉ विनोद जुगलान ने ऋषिकेश से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा। जिनमें स्मृति वन ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण, लक्कड़ घाट में वन विभाग की खाली पड़ी भूमि पर कंजर्वेटरी पार्क की स्थापना,26 एमएलडी एसटीपी के निकट खाली पड़े तालाबों में मत्स्य पालन एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने,बर्ड वाचिंग प्वाइंट की स्थापना करने सहित सौग नदी की बाढ़ से सुरक्षा तटबंध के निर्माण के लिए वरीयता क्रम में रखने का आग्रह किया। नामित सदस्य ने कहा कि गंगा तटीय क्षेत्र खादर जो कि गंगाजी का पहला उपजाऊ मैदान है उसे अर्थ गंगा के तहत विकसित किया जाना चाहिए।तथा किसानों की उक्त भूमि को कृषि कार्यों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मृत पशुओं के निस्तारण की व्यवस्था न होने से पशुओं के अवशेष नदी नालों से होते हुए गंगा जी में जा रहे हैं जो गंगाजी के प्रति आस्था रखने वालों की आस्था को प्रभावित करती है।इस क्रम में नमामि गंगे योजना के तहत गठित जिला गंगा संरक्षण समिति देहरादून के परियोजना अधिकारी ने बताया कि माननीय सदस्यों द्वारा पूर्व में उठाए गए मुद्दों पर कार्यवाही गतिमान है।मृत पशुओं के निस्तारण के लिए विद्युत शव दाह गृह केंद्र स्थापित किए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए हैं। खदरी में सॉन्ग नदी की बाढ़ से क्षति ग्रस्त दीवार निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर आपदा मद में प्रेषित किया जा चुका है।जबकि स्मृति वन में सौंदर्यीकरण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि शीघ्र ही कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी। लक्कड़ घाट में कंजर्वेटरी पार्क की स्थापना को संयुक्त निरीक्षण दल भूमि का निरीक्षण करेंगे।नामित सदस्य द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ऋषिकेश सहित एमडीडीए को अवैध प्लॉटिंग पर संज्ञान लेने और कृषि भूमि को संरक्षित करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।बैठक में नामित सदस्या प्रतिभा सरण, उपप्रभागीय वनाधिकारी अभिषेक मैठाणी,क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखरियाल, राघवेंद्र डोभाल,नगर निगम ऋषिकेश गुरमीत सिंह,राजेश कुमार,वीपी रतूड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.