शिव दर्शन सिंह नेगी स्मृति विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष-2025′ एवं ‘व्याख्यान’ कार्यक्रम आयोजित
1 min read
श्रीनगर गढ़वाल।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन,श्रीनगर गढ़वाल में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ का पांचवां ‘शिव दर्शन सिंह नेगी स्मृति विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष-2025’ एवं ‘व्याख्यान’ कार्यक्रम आयोजित
23 नवंबर 2025 को विद्यालयी शिक्षा एवं विज्ञान- गणित शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक,कवि,प्रसिद्ध समाज सेवी स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी (पूर्व प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मंजाकोट चौरास, टिहरी गढ़वाल) की जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्षों की भांति अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, गोला बाजार श्रीनगर गढ़वाल’ में ‘ शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति विज्ञान शिक्षक सम्मान समारोह-2025’ एवं ‘व्याख्यान ‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यह स्व. नेगी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘आखर’ का पांचवां आयोजन था। वर्ष -2021 से ‘आखर ट्रस्ट’ द्वारा स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी की जयन्ती के अवसर पर उनकी स्मृति में ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ एवं ‘स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति व्याख्यान’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।
कार्यक्रम में इस वर्ष यह सम्मान (‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान,वर्ष -2025) विद्यालयी शिक्षा स्तर पर विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु ,अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं अपने छात्रों को विज्ञान गतिविधियों में राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करवाने हेतु रसायन विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती गीता चौहान जी ( राजकीय इंटर कॉलेज जखण्ड,टिहरी गढ़वाल)को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप सम्मानित शिक्षिका को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, विशेष आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ (5100/-) रुपए की धनराशि भेंट की गई।साथ ही उनके छात्र निर्मल पंवार जिसने राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसको भी आखर की ओर प्रथम शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान छात्र सम्मान’ से सम्मान पत्र एवं आखर स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन,स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी के चित्र पर माल्यार्पण /पुष्पांजलि अर्पण,शिक्षिका राधा मैंदोली जी द्वारा गढ़वाली सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। सभी मंचासीन अथितियों का स्वागत माल्यार्पण,बैच अलंकरण एवं बुके देकर किया गया। कार्यक्रम/सम्मान समारोह की स्मृति के रूप में ‘आखर स्मृति चिह्न’ सभी मंचासीन अथितियों को सादर भेंट किए गए।
कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के माननीय मुख्य अथिति वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. आलोक सागर गौतम जी ( भौतिक विभाग,हे.न.ब. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय,श्रीनगर गढ़वाल) ने ‘आखर ट्रस्ट’ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि – ‘स्व. नेगी जी जिन्होंने समाज एवं शैक्षिक जगत में अपना चिर स्मरणीय योगदान दिया है, उनको याद किया जाना बहुत आवश्यक है।’ उन्होंने आखर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की। साथ ही इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि जी ने (जो कि वायुमंडलीय एवं पर्यावरणीय भौतिकी के क्षेत्र में अग्रणी शोधकर्ता हैं) ने आकाशीय बिजली एवं मौसम, जलवायु परिवर्तन, वायु की गुणवत्ता,श्रीनगर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर प्रभाव, बादल निर्माण, जलवायु अध्ययन एवं उत्तराखण्ड में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित मौसम पर भी अपना प्रभावशाली वक्तव्य रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सम्पूर्ण सिंह रावत जी ने कहा कि – ‘आज के समय में स्व. शिव दर्शन सिंह नेगी जी जैसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वर्तमान में जो शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ – साथ अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ऐसे शिक्षक- शिक्षिकाओं को आखर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाना एक बेहतरीन पहल है। ‘
आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि – ‘स्व. नेगी जी का व्यक्तित्व हमेशा कुछ न कुछ नया करने एवं समाज हेतु भी कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करता है। यह कार्यक्रम उनकी जयन्ती के उपलक्ष्य में विगत पांच वर्षों से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है , ताकि उनके द्वारा समाज एवं शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों से अन्य एवं सभी शिक्षक साथी परिचित हो सकें और प्रेरित हो सकें।’
इस सम्मान से वर्ष -2022 में सम्मानित शिक्षक डॉ.हर्षमणि पाण्डेय जी (गणित प्रवक्ता, रा. इ. कॉलेज हिंसरियाखाल, टिहरी) ने कहा कि ‘स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी द्वारा रचित महत्वपूर्ण एवं नवाचारी पुस्तक ‘विज्ञान -गणित गीतिका ‘ पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा कि -विज्ञान -गणित गीतिका पुस्तक में स्व.नेगी जी ने विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को पहेली, गीत,संवाद और कहानी के माध्यम से बहुत रोचक और व्यावहारिक ढंग से समझाया है।’साथ ही डॉ. हर्षिमणि पाण्डेय जी ने मानव के उन होर्मोंन्स का बखूबी जिक्र किया जो किसी व्यक्ति की सोच एवं विचारों को प्रभावित करते हैं।
विशिष्ट अतिथि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के डॉ. प्रदीप अंथवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि ‘स्व.नेगी जी ने शिक्षा के क्षेत्र,छात्र हित एवं समाज में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई। साथ ही कहा कि – ‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य और सार्थकता बहुत पवित्र है जिसमें एक आदर्श शिक्षक की स्मृति में किसी शिक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवर्ष किसी वर्तमान आदर्श शिक्षक या शिक्षिका को सम्मानित किया जाता है जो कि ऐसा प्राय: कम ही दिखाई देता है।’
प्रखर वक्ता, विज्ञान ब्लॉक समन्वयक कीर्तिनगर एवं रा.इ.कॉलेज कीर्तिनगर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री कमलेश चंद्र जोशी जी ने इस अवसर पर स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी सिंह नेगी के व्यक्तित्व और कृतित्वों को को याद करते हुए कहा कि -‘स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी एक आदर्श शिक्षक थे एवं सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने वैज्ञानिक सोच के ‘आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस ‘ पर अपना प्रभावी एवं सारगर्भित वक्तव्य रखते हुए इसके लाभ एवं हानि पर उदाहरण देकर प्रकाश डाला ।
इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निर्मल पंवार की मार्गदर्शिका एवं इस वर्ष ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान ‘से सम्मानित होने वाली शिक्षिका श्रीमती गीता चौहान जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि -‘ स्व. शिवदर्शन नेगी जी की स्मृति में दिया जाने वाला यह सम्मान मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं गौरव की बात है क्योंकि स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी एक ऐसी महान विभूति हुए हैं जिनका व्यक्तित्व हम सभी शिक्षकों एवं समाज के लिए प्रेरणादायी रहा है।शिक्षा जगत में उनके अवदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही कहा कि अपने शिक्षक साथियों के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’ साथ ही उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सदस्य एवं रा. इ. कॉलेज पौड़ी में कार्यरत जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री भूपेन्द्र सिंह नेगी जी ने किया। साथ ही उन्होंने स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी का व्यक्तित्व, उनके द्वारा शिक्षा जगत और समाज में दिए गए योगदान को सबके सम्मुख रखा। शिक्षक श्रीमती राधा मैंदोली जी ने सम्मानित होने वाली शिक्षिका श्रीमती गीता चौहान जी का परिचय एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सबके सम्मुख रखा।श्रीमती अनीता काला ने सम्मानित होने वाली शिक्षिका एवं कु. श्वेता पंवार ने सम्मानित होने वाले छात्र निर्मल पंवार के सम्मान पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम एवं सम्मान समरोह में श्रीमती लक्ष्मी रावत(मुख्य ट्रस्टी -आखर ट्रस्ट ) जी, कु.श्वेता पंवार, रीजनल रिपोर्टर की संपादक श्रीमती गंगा असनोड़ा थपलियाल जी, अवकाश प्राप्त शिक्षिका एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती उमा घिल्डियाल जी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य श्री अवधेश मणि लाल जी, शोधार्थी राकेश जिर्वाण हंस,श्रीमती अंजना घिल्डियाल जी,श्री भूपेंद्र सिंह नेगी जी , श्री नन्द किशोर नैथानी जी , कवयित्री एवं शिक्षिका श्रीमती राधा मैंदोली जी, शिक्षक डॉ.हर्षमणि पाण्डेय जी, अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बीना मेहरा जी, श्रीमती संगीता पंवार जी , कु. प्रिया पंवार, शुभम, श्री चंद्रशेखर मेवाड़ जी,अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से किरन एवं चरण सिंह, सहित कई अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति थी।
अन्त में ‘आखर ट्रस्ट ‘के अध्यक्ष संदीप रावत ने कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों, कार्यक्रम में उपस्थित आखर के सभी सदस्यों, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर गढ़वाल,ट्रस्ट की संरक्षक एवं स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी धर्मपत्नी श्रीमती बिमलेश्वरी नेगी जी का आभार व्यक्त किया।
यह सम्मान समारोह ‘स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी की धर्मपत्नी,अवकाश प्राप्त शिक्षिका एवं ट्रस्ट की संरक्षक आदरणीय श्रीमती बिमलेश्वरी नेगी जी के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।