देहरादून के रजनीश त्रिवेदी को मिला जबलपुर में “क्रांतिवीर पं विद्यासागर शर्मा सम्मान”

देहरादून।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था ” कादम्बरी” का अखिल भारतीय साहित्यकार पत्रकार सम्मान समारोह शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया , जिसमें देश भर के 127 साहित्यकारों और पत्रकारों को कादम्बरी अलंकरण से विभूषित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अनेक विश्विद्यालयों में कुलपति रह चुके प्रयागराज से डॉ कृष्ण बिहारी पाण्डे और अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे ने की।इस अवसर पर साहित्यिक पत्र “नवोदित प्रवाह,” देहरादून के प्रधान संपादक रजनीश त्रिवेदी आलोक को पत्रकारिता के लिए क्रांतिवीर पं विद्यासागर सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ कवि और संस्था अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर, सजलकार डॉ अनिल गहलोत द्वारा शॉल, माला, प्रतीक चिह्न स्फटिक के शिव जी की प्रतिमा, सम्मान पत्र और नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में कादंबरी की स्मारिका 2025,आचार्य भगवत दुबे द्वारा रचित पुस्तक “रामकथा”, श्री गोविंद पाल , भिलाई की काव्य कृति “सुबह का सूरज”,श्री राजेंद्र मिश्रा की स्वर्णाभा,मीरा भार्गव,कटनी की “मुक्तामणि”,श्रीमती अनुराधा गर्ग दीप्ति की “अनुगीत”, श्रीमती संध्या अग्रवाल की “समय के आइने में “, श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा शील की “मीठी मेफ़र सी बुंदेली”, श्रीमती सिद्धेश्वरी सराफ की “ब्रह्मकमल”, श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय,दमोह की “भई ने बिरज की मोर” और श्री रामकृष्ण चौकसे की यात्रा संस्मरण कृति “अद्भुत जीवन यात्रा” कृतियों का विमोचन भी किया गया।
समारोह का कुशल संचालन श्री राजेश पाठक द्वारा किया गया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.