वरिष्ठ कवयित्री डॉ पुष्पा खंडूरी (देहरादून) “उत्तराखंड कवयित्री सम्मान” से सम्मानित….

देहरादून। हिंदी साहित्य छायावादी कवित्रियों परम्पराओ कों आगे ले जाने के प्रयास में जुटी डा. पुष्पा खंडूरी युवाओं कवियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विश्व हिन्दी रचनाकार मंंच” के सौजन्य से प्रकाशित होने वाले काव्य संग्रह “उत्तराखंड की प्रतिभाशाली कवयित्रियां” में रचनात्मक योगदान के लिए मंच द्वारा डॉ पुष्पा खंडूरी को “उत्तराखंड कवयित्री सम्मान” से सम्मानित किया है।