तुंगनाथ मंदिर के कपाट 6 नवंबर को होंगे बंद
1 min read
रुद्रप्रयाग । तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल को लेकर आमामी छः नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली शीतकाल में मक्कूमठ में विराजमान होगी।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट आगामी शीतकाल के लिए छः नवंबर को पूर्व परम्परानुसार बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली यात्रा छः नवंबर को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। इसके बाद सात नवंबर को रात्रि विश्राम के लिए भनकुन (गुफा) तथा आठ नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री मक्कूमठ मंदिर पहुंचेगी।