लक्सर रेंज कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए वन्यजीवों की सुरक्षा व अवैध कटान रोकने के निर्देश

हरिद्वार । दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने वन विभाग के लक्सर रेंज कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने पेड़ों के अवैध कटान और वन्य जीवों के शिकार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि वन विभाग के लक्सर रेंज कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक की. राज्यमंत्री ने कहा सरकार वनों और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए योजना बनाकर कार्य कर रही है। इस दिशा में कई महत्तवपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इनका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। राज्यमंत्री ने कहाकि दीपावली पर उल्लू और कछुआ जैसे वन्य जीवों का शिकार बढ़ जाता है। ऐेसे में विभागीय अधिकारी कर्मचारी वन क्षेत्र में लगातार गश्त करें। पेड़ों के अवैध कटान पर भी लगाम कसने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याएं भी सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। रेंज कार्यालय के जर्जर भवन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही शासन से बजट उपलब्ध कराकर नये भवन और सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, जितेंद्र चौधरी, शिवम त्यागी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।