4 November 2025

कक्षा 10 उत्त्तीर्ण छात्रा की माता को किया सम्मानित…..

उत्तराखंड, देहरादून। विकासखण्ड चकराता के दूरवर्ती विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में कमला नेहरू सम्मान के अंतर्गत विगत वर्ष कक्षा 10 उत्त्तीर्ण साक्षी चौहान की माता पूरणी देवी को सम्मानित किया गया।साक्षी चौहान ने 76.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। सम्मान के रूप में उन्हें एक हजार रुपये की धनराशि का चेक दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने कहा कि विद्यार्थी की सफलता में उसकी माता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी भावना के तहत सरकार द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की माता को कमला नेहरू सम्मान प्रदान करने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. उमेश चमोला ने कमला नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सादा जीवन, उच्च विचार पर केंद्रित रहा।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक पाने के जरूरी टिप्स दिए।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.