आपदा में पीड़ित परिवारों के आर्थिक क्षति पूर्ति के लिए किये जा रहें सरकार के प्रयास अधूरे….

देहरादून। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर ने आपदा से हुए नुकसान एवं अनेक परिवारों को हुई आर्थिक क्षति पूर्ति के लिए चलाए जा रहे सरकार के प्रयासों को असफल करार दिया है।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून से एक प्रतिनिधि मंडल आज़ उत्तराखंड सचिवालय पहुंचा जहां “गेट पास” के अभाव में  प्रतिनिधि मंडल सचिवालय में प्रवेश से वंचित रहा गए  किन्तु महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने प्रदेश के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय में अकेले जाकर मुलाकात की। श्री शंखधर का कहना हैं कि प्रदेश के अन्य जनपदों सहित राजधानी में आपदा के नाम पर केंद्र एवं अन्य सामाजिक और अनेक माध्यम से प्रदेश के पीड़ित नागरिकों के लिए मिले फंड को सरकार कहां खर्च रही है, यह अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है। वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन में लोगों को दोहरी मार पड़ रही है सरकार से समुचित और उचित ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ देने की बात भी कही गई, शंखधर ने राजधानी देहरादून मे कई हजार परिवार अभी भी सरकार की ओर आर्थिक सहयोग हेतु देख रहे हैं आखिर इतने दिनों बाद भी सरकार और विपक्ष लोगों के पास नहीं पहुंच पाया है यह अत्यंत निराशाजनक है। प्रतिनिधि मंडल में सूरज मेहरोत्रा, प्रीतम प्यारे ,गौरव रावत और विशाल सिंह उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.