विभागीय अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर आपदा को देखते हुए तैयारियां करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की नंदा देवी राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा….

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज श्री नंदा देवी राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा के सुचारु और सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्माण कार्य समय से शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निटपने के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को यात्रा की तैयारियों को लेकर सप्ताह में एक बार नियमित रूप से बैठक लेते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के साथ ही सभी रेखीय विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का चयन करने और स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि समय से निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागों को विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और उप जिलाधिकारियों को यात्रा पड़ावों पर आवास, पार्किंग, पैदल मार्ग, पेजयल, विद्युत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा पड़ावों पर आवश्यकता के अनुसार पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यात्रा में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण और ट्रैकिंग की व्यवस्था बनाने, आपदा जैसी स्थिति में भोजन, पेयजल और रेस्क्यू कार्यों के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने यात्रा पड़ावो पर संचार व्यवस्था को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से भी संवांद स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। यात्रा के निर्जन पड़ावों पर सामग्री ढुलान के लिए घोड़े खच्चर की व्यवस्था, यात्रा मार्ग से जुड़े वैकल्पिक पैदल और सड़क मार्गों का चयन, यात्रा मार्ग भी विद्यलायों की सूची तैयार करने, यात्रा के दौरान कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ बदरीनाथ वन प्रभाग सर्वेश दुबे, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.