5 November 2025

प्रदेश में लगभग 2.5 लोगों ने ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ श्रमदान में की सहभागिता

1 min read

देहरादून। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत गुरुवार को ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ श्रमदान कार्यक्रम प्रदेशभर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शासन/निदेशक, शहरी विकास निदेशालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ हुआ।

हरिद्वार ज़िले के राजकीय इंटर कॉलेज एस.एन. शर्मा, सुल्तानपुर पट्टी एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी श्रीमती गीता चौधरी, नगर पंचायत के सभासदों, कर्मचारीगण, चिकित्साधिकारी डॉ. खालिद यूनूस नून एवं उनकी टीम तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर श्रमदान किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी श्रीमती गीता चौधरी, प्राचार्य श्री जितेन्द्र कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. खालिद यूनूस नून, सभासद श्री मंगल खां, श्री शाहिद हुसैन, श्री जाहिद हुसैन, श्री दिनेश कुमार, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं (ज्योति, राधा, आशा, पूजा आदि) एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में हल्द्वानी नगर निगम में भी विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। पूरे नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड, विद्यालय, शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालय, सुशीला तिवारी अस्पताल, ओपन यूनिवर्सिटी, आर्मी कैंट क्षेत्र एवं आमजन को जोड़ा गया। इस अवसर पर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए लगभग 1,32,400 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। महापौर महोदय की अध्यक्षता में जीजीआईसी कालाढूंगी रोड पर शपथ समारोह हुआ तथा कालाढूंगी रोड से कालू सिद्ध मंदिर होते हुए ओके होटल तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इसके अतिरिक्त प्रदेशभर के 108 ब्लॉकों में स्वच्छता शपथ एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यालयों, स्वयं सहायता समूहों, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न केंद्रों, सामाजिक संस्थाओं, आमजन, सैनिक बलों, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों के कार्मिकों आदि द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई। इस प्रकार प्रदेशभर में लगभग 2,50,000 लोगों ने ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’’ श्रमदान में भागीदारी की।

इस अभियान का उद्देश्य जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ को सफल बनाना है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.