5 November 2025

जनपद के 11 युवकों को दिया जा रहा निःशुल्क हेयर सैलून प्रशिक्षण

चमोली। जनपद चमोली में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी(ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान), गोपेश्वर द्वारा दिनांक 22 से 27 सितम्बर तक युवाओं को 6 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम बेरोजगार युवकों को हेयर से संबंधित पूर्व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को हेयर सैलून संचालन, स्टाइलिंग, कटिंग, केयर और ट्रीटमेंट जैसी सभी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया। सीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण समाप्त होनें के बाद प्रतिभागियों को बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों की दुकानों के लिए एक विशेष ब्रांड नाम दिया जाएगा, जिससे उनकी अलग पहचान बनेगी।

इस दौरान निदेशक एसबीआई आरसेटी मनोहर सिंह असवाल ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को बैंकों से मिलने वाली ऋण सुविधाओं और आवश्यक प्रक्रियाओं एवं दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है ताकि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी इच्छुक युवक अपना स्वरोजगार अपना सकें साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं हेतु निःशुल्क रहने, खाने और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।इस दौरान देवेन्द्र राणा, विजय सिंह एवं अन्य आरसेटी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.