5 November 2025

31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक महेंद्र ग्राउंड गढ़ीकैंट में तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव

1 min read

देहरादून । वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक चलेगा एवं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह जानकारी वीर गोरख कल्याण समिति द्वारा गौतम कुंड, चंद्रमणि मंदिर में आयोजित एक बैठक में दी गई, जिसमें वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक करने जा रहे हैं, इस आयोजन का पिछले साल से बेहतर तैयारी की जा रही है, 2024 में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव को उत्तराखंड का एक राजकीय मेला घोषित किया गया था एवं इस साल राजकीय मेला की तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही है। उत्तराखंड के लोगों को हर वर्ष की भांति इस साल भी मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, असम के साथ दृ साथ गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी एवं नेपाली संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी! वहीं यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए जाएंगे जहां पर देहरादून के लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं एवं अपनी मनपसंद खरीदारी भी कर सकते हैं। वही देहरादून के लोगों के लिए हम नेपाल की सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आयोजन कर रहे हैं जिसमें नेपाल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आपको नेपाल की संस्कृति एवं संस्कार से परिचित कराएंगे। बैठक में समिति के अध्यक्ष कमल थापा, संरक्षक ई० मेख बहादुर थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव- देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, सदस्य यामु राना, सोना शाही, पूरन थापा बुद्धेश राई, बबिता गुरुंग एवं  मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.