एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया के प्रदेश इकाई क़ी हुईं बैठक….
एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया के प्रदेश इकाई क़ी बैठक सम्पन्न
देहरादून। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया की प्रदेश इकाई की बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री आई.पी. उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें लघु एवं मध्यम सामाचार पत्रों की समस्या पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में श्री उनियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड मेँ छोटे व मझोले समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा हैं इसके लिए हमें शासन स्तर पर आवाज उठानी होगी ।
बैठक में श्री उनियाल ने बताया कि हाल ही में अड्डांकी जिला ओंगूले, आंध्र प्रदेश में एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक
में देश के छोटे व मझोले समाचार पत्रों को जिएसटी से पूरी तरह से मुक्त करने, सभी छोटे मझोले समाचार पत्रों को डाक द्वारा वितरण के लिए विशेष रूप से सब्सिडाइज्ड योजना बनाकर लाभान्वित करने, डीएवीपी एवं रैलवे के विज्ञापन का तय कोटा दिया जाना सुनिश्चित करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बीबीसी तथा प्रेस सेवा पोर्टल को ठीक से संचालित करने तथा छोटे व मझोले समाचार पत्रों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर स्वस्थ वातावरण बनाने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का सुझाव था कि मिलजुल कर स्थानीय समाचार पत्रों के समाधान हेतु शासन को एक ज्ञापन दिया जाये ताकि स्थानीय समस्याओं का हल हो सके।
बैठक में श्रीमती निशा रस्तोगी, सुभाष चंद्र भटनागर, अनिल रस्तोगी, स्वपनिल सिन्हा, राजू कुमार, सविता रानी, अजय, काजल गुप्ता, महेश रावत आदि उपस्थित थे।