5 November 2025

फिल्म ‘चलो जीते हैं’ की विशेष स्क्रीनिंग केंद्रीय विद्यालय, हाथीबड़खला में आयोजित

 

देहरादून। देहरादून के हाथीबड़खला स्थित केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग में आज विद्यार्थियों को ‘चलो जीते हैं’ फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के संघर्षों पर आधारित है, जो सेवा, करुणा, आत्मबलिदान और सामाजिक उत्तरदायित्व को उजागर करती है। साथ ही ये फिल्म स्वामी विवेकानंद के जीवन सिद्धांतों पर भी आधारित है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय नैथानी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी बचपन से ही गंभीर प्रवृत्ति के हैं और उनमें देशभक्ति की गहरी भावना है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से बच्चों को अपने चरित्र का विकास करना चाहिए। निश्चित रूप से ‘चलो जीते हैं’ से बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।”

फिल्म देखने के बाद विद्यार्थियों ने अपनी उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाएँ दीं। छात्रा अपेक्षा नेगी ने कहा कि “चलो जीते हैं हमें सिखाती है कि हमें दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।”

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.