5 November 2025

महाराज ने आपदा प्रभावित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

1 min read

टपकेश्वर मंदिर स्थित तमसा नदी पर फोल्डिंग ब्रिज की संभावना पर अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून । प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज दूसरे दिन भी जनपद देहरादून के भारी वर्षा, भूस्खलन एवं बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों में हुए सड़कों, पुलों को हुए नुकसान और उसके बाद किये जा रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज दूसरे दिन गुरुवार को जनपद देहरादून के भारी वर्षा, भूस्खलन एवं बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों में हुए सड़कों, पुलों को हुए नुकसान और उसके बाद किये जा रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 07, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, झाझरा सेतु के समीप और किमाड़ी-मसूरी रोड़ गजियावाला में क्षतिग्रस्त सिंचाई विभाग की नहर का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री महाराज ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में भारी वर्षा, भूस्खलन एवं बादल फटने से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों को नवरात्रि से पूर्व तमसा नदी के दोनों ओर स्थित मंदिरों में आवागमन के फोल्डिंग ब्रिज लगाने की संभावना के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त 8 सेतुओं में से 05 सेतुओं पर स्थाई रूप से कार्य करवा कर यातायात हेतु चालू करवा दिया गया है। देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग में शिव मंदिर की पास क्षतिग्रस्त सेतु पर बैली ब्रिज बनाकर उसे यातायात हेतु खोल दिया गया है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश कुमार शर्मा सहित लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग के अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.