पौड़ी गढ़वाल सभा पटियाला गढ़वाल भवन में पुस्तकालय की स्थापना…… 

1 min read

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल सभा पटियाला अपने गढ़वाल भवन में एक नये पुस्तकालय का उद्घाटन आज  हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि , साहित्यकार वा समाज सेवी  बिजेंद्र सिंह रावत “दगड़या” के कर कमलों से किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ट साहित्यकार  बिजेंद्र सिंह रावत “दगड़या” जी ने अपने वक्तव्य में कहा की आज की युवा पीढ़ी को अपने समृद्ध साहित्य को अवश्य पढ़ना चाहिए। जिस देव भूमि में बड़े बड़े नामी साहित्यकार और कवि पैदा हुए है उनके साहित्य को हर प्रवासी पहाड़ी को अवश्य पढ़ना चाहिए । किताबे ही आज की पीढ़ी को मोबाइल से छुटकारा दिला सकती हैं। किताबों जैसा सच्चा दोस्त कोई नही हो सकता। हमें जन्म दिन के अवसरों पर कम से कम एक अच्छी पुस्तक अवश्य गिफ्ट देनी चाहिए। हर प्रवासी के घर में “एक कोना किताबों का” अवश्य होना चाहिए ।
इस पुस्तकालय के लिए देश के विभिन्न नगरों से स्थापित साहित्यकारों ने जैसे देहरादून से श्री मदन मोहन डुकलान जी, श्री शांति प्रकाश जिज्ञासु जी, श्री हेमचंद्र सकलानी जी , श्री दर्शन सिंह रावत जी उदयपुर ,श्री बिजेंद्र सिंह रावत”दगड़या” बठिंडा , श्री सुखदेव दर्द जी पौड़ी गढ़वाल , श्री भूपेंद्र खुगसाल जी , कुरुक्षेत्र , आदि साहित्यकारों ने विभिन्न साहित्यकारों, लेखकों और कवियों की लगभग 400 किताबे स्प्रेम भेंट की ।
इस अवसर पर गढ़वाल सभा के प्रधान गुरमीत सिंह नेगी जी , उतरांचल सुधार सभा के पूर्व प्रधान श्री मुलायम सिंह राणा जी, हिलान्श कला मंच के महासचिव श्री जगदीश भारद्वाज जी, उत्तराखंड कल्चरल वा सांस्कृतिक सभा से श्री भगत सिंह भंडारी, कुमायूं सभा और UK फ्रेंड्स सभा के अध्यक्ष ने भी मंच से संबोधित किया। अंत में पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री बिरेंदर पटवाल और सरक्षक ध्यानी जी ने सभी का धन्यवाद किया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.