स्व. केशर सिंह दसौनी ( हरीश कैटरर्स ) की स्मृति में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

मुंबई । गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई व उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई , मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई उत्तराखंड समाज के विशिष्ट व्यक्तित्व व अन्नपूर्णा नाम से विख्यात स्व. केशर सिंह दसौनी ( हरीश कैटरर्स) के आकस्मिक निधन पर दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । यह आयोजन 13 जुलाई 2025 को सिंधु दुर्ग भवन , चारकोप में किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर राजेश्वर उनियाल , रमण मोहन कुकरेती, दिलवर सिंह राणा , गणेश नौटियाल, मनोज द्विवेदी, कार्तिकेय सिंह रावत, मंजुला कुकरेती , देवेंद्र काला, बुद्धि प्रसाद देवाली , जय कृत नेगी , महिपाल नेगी , जयपाल नेगी , अव्वल नेगी , सुशील कुकरेती , सरुप पोखरियाल , ललित बलोदी , रमा भारद्वाज सहित कई गणमान्यवरों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व . दसौनी जी को श्रद्धांजलि दी ।
श्रद्धांजलि सभा में गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई के अध्यक्ष रमण मोहन कुकरेती ने घोषणा की , कि स्व. केशर सिंह दसौनी जी ( हरीश कैटरर्स) की स्मृति में मंडल द्वारा आयोजित होने वाले मुंबई उत्तराखंड महोत्सव में एक पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता के विजेताओं को दसौनी जी के परिवार के सदस्यों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन जमन सिंह बिष्ट ने किया । कार्यक्रम के संयोजक राम सिंह घटाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।