पतंजलि वेलनेस सेंटर में बाबा रामदेव ने किया एक्सिस बैंक के एटीएम का उद्घाटन
1 min read
हरिद्वार । देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने हरिद्वार स्थित पतंजलि वेलनेस सेंटर में ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) का उद्घाटन किया है. इस एटीएम सेंटर का उद्घाटन योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव जी के हस्ते किया गया, जो 24 घंटे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
इस पहल के साथ एक्सिस बैंक ने सुविधाजनक बैंकिंग सेवाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंच को आसान बनाया है और अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। इस उद्घाटन समारोह में स्वामी बजरंग देव जी के अलावा एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें क्षेत्रीय शाखा बैंकिंग प्रमुख- उत्तर 3 श्रीकेश पी. और देहरादून के मंडल प्रमुख रजित सिंगला शामिल थे।
पतंजलि योगपीठ, फेज 2, दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, महर्षि दयानंद ग्राम रुड़की, पंचायनपुर के पास, पतंजलि वेलनेस सेंटर में स्थित यह नया एटीएम आने वाले आगंतुकों, कर्मचारियों और निवासियों की जरूरतों को पूरा करेगा। ग्राहक अब इसके माध्यम से आसानी से नकदी निकाल और जमा कर सकते हैं, और अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।