उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की गूगल मीटिंग आयोजित

संगठन को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने पर दिया गया जोर

देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण गूगल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल रणनीति से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी ने की। इस दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और डिजिटल उपस्थिति को सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
विकास नेगी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सोशल मीडिया जनमत निर्माण का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों को अधिक प्रभावशाली तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को डिजिटल मंचों का जिम्मेदारीपूर्वक और रणनीतिक उपयोग करना होगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की विफलताओं, जनहित के मुद्दों और कांग्रेस की नीतियों को सोशल मीडिया पर प्रभावशाली ढंग से उठाया जाएगा। साथ ही, पार्टी की जमीनी गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिकतम प्रचारित कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया।
संगठन को डिजिटल रूप से और अधिक सक्रिय करने का संकल्पः बैठक में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने उत्तराखंड कांग्रेस की डिजिटल उपस्थिति को और अधिक सशक्त करने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठित और समर्पित प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुजा गांधी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुसूदन सुंदरयाल, एच.एन. चमोली, शरद चंद शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, राजकुमारी पवार, अविनाश मानी, महासचिव प्रकाश जोशी, रूपेंद्र नेगी, विकास नेगी, अंकित रस्तोगी, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र टम्टा, विक्की नायर, अमित बोरा सहित अन्य सोशल मीडिया टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.