चमोली पूर्व सैनिक लीग’ के नए चुनाव के बाद नायक कलम सिंह बिष्ट बने ब्लॉक देवाल के पूर्व सैनिक अध्यक्ष

1 min read

चमोली । चमोली जिले गोपेश्वर में पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष लेo कर्नल डी0एस0 बर्त्वाल की अध्‍यक्षता में चुनाव संपन्न हुए, जिनमें नायक कलम सिंह बिष्ट को ब्लॉक देवाल के पूर्व सैनिक अध्यक्ष के रूप में चुना गया। नायक कलम सिंह बिष्ट, जो ‘मुन्दोली राइडर्स क्लब’ के संस्थापक भी हैं, ने इस पद पर जीत दर्ज कर एक नई ऊर्जा का संचार किया है।

22 दिसम्बर 2024 को चमोली पूर्व सैनिक लीग गोपेश्वर की सालाना आम बैठक हुई। बैठक में कुल 37 अधिकारी, जेसीओ सायवान और अन्य रैंकस् शामिल हुए। सर्दी का मौसम, पूष की प्रभात, देवी देवताओं की पूजा, अंधेरे महीने में रविवार को डोली चलाना, जाड़ों के छोटे दिन आदि के कारण दूर दराज वालों को उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया गया।
बैठक में पहले पिछले एक साल में हम से जुदा हुए सभी साथियों को श्रद्धाँजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
कर्नल डीएस बर्त्वाल जिलाध्यक्ष चमोली पूर्व सैनिक संगठन ने अपनी प्रारम्भिक अभिभाषण में सभी का स्वागत किया व सभी को अगाह किया कि विगत वर्षों की भाँति आज भी पहले सीए द्वारा ऑडिट की गई अकाउंट आम सभा में पारित की जानी है व उसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया होगी।
नायक कलम सिंह बिष्ट की इस उपलब्धि को उनके समर्पण और संगठनात्मक कौशल का परिणाम माना जा रहा है। मुन्दोली राइडर्स क्लब के माध्यम से उन्होंने न केवल युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि सामुदायिक विकास के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। अब ब्लॉक देवाल के पूर्व सैनिकों का नेतृत्व संभालते हुए, उन्होंने पूर्व सैनिकों के कल्याण, रोजगार और समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है।

चुनाव के बाद आयोजित कार्यक्रम में नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्देश्यों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “मेरा प्रयास रहेगा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाए और उनके अनुभवों का उपयोग समाज की भलाई के लिए किया जाए। हमारे साथी देश सेवा के लिए अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित करते हैं, और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।”

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक समुदाय ने अपने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि उनका नेतृत्व न केवल ब्लॉक देवाल के लिए बल्कि पूरे चमोली जिले के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता का ध्यान रखा गया। पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग की भावना के साथ इसमें भाग लिया।

नायक कलम सिंह बिष्ट का चयन केवल एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि चमोली के पूर्व सैनिक समुदाय की एक नई दिशा में कदम है। यह चुनाव न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि भविष्य में पूर्व सैनिकों के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान करने का वादा भी है।

नवीन नेतृत्व से यह उम्मीद की जा रही है कि वह पूर्व सैनिकों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनके सम्मान और अधिकारों की रक्षा करेंगे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.