चमोली में 14 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
1 min readचमोल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 14 दिसंबर 2024 को जिले के सभी न्यायालय परिसर के साथ ही जिला जज कोर्ट गोपेश्वर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, 138 एनआई एक्ट के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक परिवार न्यायालय के मामले, श्रम, भूमि अर्जन, सिविल अपील, राजस्व, मनरेगा, विद्युत, जलकर बिल, बिक्री कर, आयकर, अप्रत्यक्ष कर, वेतन व भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर विविध अपील, आपराधिक अपील, मूल वाद नगरपालिका एवं नगर पंचायत दुकान, पुलिस अधिनियम एवं अन्य ऐसे मामलों का निस्तारण जो सुलह-समझौते के आधार पर हो सके, उनका निस्तारण किया जाएगा।Ν