सड़क के आभाव मे गुजार रहे है ग्राम पंचायत सारकेणा पट्टी कड़ाकोट के ग्रामीण अभिशापित जीवन

सरकेणा गाँव की सड़क की 3 साल में 2.5 किमी कटिंग हुई
चंडीगढ़। कड़ाकोटी टिहरी गढ़वाल विकास मंडल के महासचिव राय सिंह बिष्ट ने सरकार से मांग की है कि पंचायत सारकेणा पट्टी कड़ाकेट में सड़क ना होने की वजह से ग्रामवासियों का जन जीवन बेहाल है। शीघ्र ही पैदल चलने के मासारकेणा गाँव की सड़क की 3 साल में 2.5 र्ग को बेहतर किया जाए।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर द्वारा ग्राम पंसारकेणा गाँव की सड़क की 3 साल में 2.5 चायत सारकेणा पट्टी कसारकेणा गाँव की सड़क की 3 साल में 2.5 ड़ाकोट, विकासखंड कीर्तिनगर के लिए 5 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण नवंबर 2021 मे शुरू हुआ था। 3 साल में अभी तक 2.5 किमी कटिंग हुई। सड़क निर्माण से ग्रामवासियों के रोजमर्रा के रास्ते कटान/दबान से बंद हो गए हैं,यदि कोई गंभीर बीमार हो या किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो तो उन्हें कुर्सी/चारपाई पर मोटर मार्ग तक ले जाना किसी खतरे से कम नहीं है। ग्रामीणों को खेतों मे फसल बुआई और कटाई के लिए जाना भी मुश्किल हो गया है।
लोक निर्माण विभाग ने 5 किलोमीटर के 10 जॉब बनाए हैं। प्रत्येक जॉब का अलग ठेकेदार है। सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए कई बार ग्राम प्रधान, ग्रामीण जनता अधिशासी अभियंता को मिल चुके हैं।
टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चंडीगढ़ और कड़ाकोट विकास मंडल चंडीगढ़ भी इस बारे में माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग पौड़ी, अधीक्षण अभियंता टिहरी, अधिशासी अभियंता कीर्तिनगर एवं क्षेत्रीय विधायक से काफी कार्रवाई की जा चुकी है फिर भी कोई सुनवाई नहीं है।
मै समाचार पत्र के माध्यम से शासन/प्रशासन तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि ग्रामीण जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र इस मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाए और पैदल चलने के लिए रास्तों को ठीक किया जाय।