प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृति के लिए 2 छात्रों का हुआ चयन
1 min readमुंबई। गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई ,द्वारा इंग्लैंड निवासी महेंद्र सिंह नेगी , संस्थापक शिवधन फाउंडेशन , सांगला कोटी , उत्तराखंड के सहयोग से प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षा 2024 – 25 (IAS , SPSC Etc.)की तैयारी के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाने वाली छात्रवृति के लिए उत्तराखंड मूल के 2 छात्रों का चयन किया गया है ।
चयनित छात्रों में श्री राहुल चौधरी ( टिहरी गढ़वाल ) ऋतिक सिंह ( रुद्र प्रयाग ) के नामों का समावेश है।
प्रत्येक चयनित छात्र को छात्रवृति स्वरूप ₹ 51000 / – की धनराशि , प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के अनुसार किश्तों में प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की पहली किश्त सीधे चयनित छात्रों के बैंक एकाउंट में जमा करा दी गई है ।
प्रोत्साहन छात्रवृति की चयन समिति में शिवधन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह नेगी , गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती , सदस्य श्री राम सिंह घटाल , श्रीमती पुष्पा बिष्ट , व मंडल के विदेश प्रतिनिधि श्री पुरुषोत्तम नेगी का समावेश था ।