जिला अस्पताल को शीघ्र मिलेगा अपना ब्लड बैंक…
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल के लगातार अथक प्रयासों से जिला अस्पताल को शीघ्र मिलेगा ” अपना ब्लड बैंक ” ब्लड बैंक के लिए शासनादेश हुआ जारी
ब्लड बैंक के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था भी हुई नामित, डीएम ने दिया 10 दिन आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश।
उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण इकाई देहरादून को किया गया कार्यदायी संस्था नामित, शासनादेश जारी।