किसानों को इंसाफ दिलाने को मोर्चा ने किया एसडीएम का घेराव

विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्राम बद्रीपुर के रिट खाले पर बिल्डरों द्वारा अतिक्रमण कर उसकी धारा मोड़ने एवं किसानों के शोषण के खिलाफ तहसील में घेराव कर उपजिलाधिकारी, विकासनगर विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए द्य नेगी ने कहा कि उक्त रिट बरसाती खाला, जोकि बरसात के दिनों में बहुत विकराल रूप ले लेता है, उसको बिल्डरों संस्था द्वारा मोड़कर दूसरी तरफ से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है,जो पानी का बहाव को नहीं रोक पाएगा तथा पानी खेतों में घुसेगा, जिस कारण खास तौर पर जनजाति के किसानों की कृषि भूमि नष्ट हो जाएगी। कुछ दिन पूर्व उक्त बरसाती पानी ने किसानों की काफी कृषि भूमिका का कटाव भी किया द्य किसानों की मांग है कि उक्त बरसाती नालेध् खाले के साथ छेड़छाड़ न की जाए तथा पूर्व की भांति नक्शे ध्सजरे के आधार पर ही खाले का स्वरूप बना रहने दिया जाए द्य घेराव में दृ विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, सलीम मुजीबुर्रहमान, सुधीर गौड, एम.ए. सिद्दीकी, विक्रम पाल, श्याम सिंह नेगी, हाजी असद,रहबर अली,इदरीश, चैधरी अमन सिंह,एस.एन. शर्मा, मोहम्मद आसिफ, नरेंद्र तोमर, कृष्ण नेगी, विनय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संतोष शर्मा, वीरेंद्र, महावीर, ओम प्रकाश, जनक राम, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, यूनुस, फूलचंद, रमेश चैहान, गुरचरण सिंह,नरेश ठाकुर, भूरा,प्रवीण कुमार, ईश्वर सिंह, रमेश, साधुराम,भीम सिंह बिष्ट, अंकुर चैरसिया, सुमेर चंद, विनोद जैन, सतपाल, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.