डीआईटी में पर्यावरण के बदलते आयाम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

देहरादून। स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड डिजाइन (एसओएपीडी), डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून ने द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। आई-कन्वरेज 2022 निर्मित पर्यावरण के बदलते आयाम के विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन डीआईटी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति- प्रो. जी रघुराम, माननीय उप कुलपति, प्रो. प्रियदर्शन पात्रा, निदेशक एसओएपीडी, प्रो. अंजलि कृष्ण शर्मा, मुख्य अतिथि शशि मोहन श्रीवास्तव, चीफ टाउन प्लानर-उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं आमंत्रित मुख्या वक्ता बृज पंजवानी, चीफ आर्किटेक्ट- पंजवानी आर्किटेक्ट्स, देहरादून ने किया।
उद्घाटन सत्र के बाद निर्मित पर्यावरण 2050रू हमारी तैयारी और दृष्टिकोण पर एक पैनल चर्चा हुई। पहले दिन के पैनलिस्ट प्रो. मार्क ए नाबेल, प्रो. पी.एस चानी और डॉ. रूपराजे गुप्ता थे।
दूसरे दिन के आमंत्रित मुख्या वक्ता डॉ. पी.एस.एन. राव, निदेशक- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और डॉ. लोकेश ओहरी, संयोजक- इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज, देहरादून चौप्टर मुख्य अतिथि थे। दूसरे दिन शहरों का भविष्य चुनौतियां और व्यवहार पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई थी और पैनलिस्टों में प्रो. जाफर ए.ए. खान, डॉ. क्षमा गुप्ता और डॉ. प्रफुल्ल जनबडे थे।
वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में तीसरे दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसकी अनुगायी डॉ. लोकेश ओहरी जी ने की। तीसरे दिन सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक के रूप में डिजाइन पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिसमे पैनलिस्ट प्रो. गौरव रहेजा, प्रो. भरत दहिया और डॉ. मधुरा यादव थे। सम्मेलन के लिए कुल 132 शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 57 को गहन समीक्षा के बाद प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप दिया गया। सम्मेलन को डीएसटी-एसईआरबी, फ़ोरेस पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत ब्रिक्स लिमिटेड और खन्ना स्टेशनर्स देहरादून द्वारा विधिवत प्रायोजित किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *